रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए आज मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. 33 जिलों के नगरपालिकाओं में कुल 72.19% मतदान हुआ है. प्रदेश भर में हुए मतदान में पुरुषों का प्रतिशत 73.07%, महिलाओं का 71.66% और तृतीय लिंग का 19.75% दर्ज किया गया. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार कुछ जिलों में मतदान का प्रतिशत अत्यधिक था, जबकि बिलासपुर, रायपुर जैसे कुछ जिलों में यह काफी कम था.

कोरिया जिले में सबसे ज्यादा मतदान

कोरिया जिले ने सबसे अधिक 84.97% मतदान के साथ रिकॉर्ड कायम किया, जबकि गरियाबंद में भी 84.65% मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

बिलासपुर में सबसे कम मतदान

राज्य में सबसे कम मतदान बिलासपुर जिले में दर्ज किया गया, जहां कुल मतदान 51.37% रहा. वहीं रायपुर में भी मतदान का प्रतिशत कम रहा, जहां 52.75% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

तृतीय लिंग समुदाय का मतदान

मुंगेली और गरियाबंद जिलों में तृतीय लिंग समुदाय के मतदाताओं ने 100% मतदान किया, जबकि कई जिलों में यह आंकड़ा 0% रहा.

जिलेवार मतदान प्रतिशत

जिलाकुल मतदान प्रतिशत
बिलासपुर51.37%
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही75.58%
मुंगेली72.53%
जांजगीर-चांपा77.58%
सक्ती81.44%
कोरबा64.04%
रायगढ़69.68%
सारंगढ़-बिलाईगढ़78.52%
सूरजपुर65.70%
बलरामपुर79.85%
सरगुजा64.85%
कोरिया84.97%
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर69.27%
जशपुर71.40%
रायपुर52.75%
गरियाबंद84.65%
बलौदाबाजार71.30%
महासमुंद70.48%
धमतरी76.00%
दुर्ग68.08%
बालोद66.90%
बेमेतरा77.44%
राजनांदगांव75.80%
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई83.50%
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी80.06%
कबीरधाम74.10%
बस्तर70.43%
कोंडागांव76.31%
दंतेवाड़ा70.22%
सुकमा66.97%
कांकेर81.13%
नारायणपुर70.71%
बीजापुर58.71%