गरियाबंद. जिले में तेंदुआ देखे जाने की खबरें अक्सर सुनने और देखने को मिलती रहती है, लेकिन इस बार जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे देखकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे. जिले के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटक स्थल घटारानी मंदिर में तेंदुए की आहट देखने को मिली है. तेंदुआ बकायदा सीढ़ियां चढ़कर मंदिर में प्रवेश करता हुआ दिखाई दिया है.
बता दें कि मंदिर समिति के अध्यक्ष तारन ध्रुव ने भी मंदिर में तेंदुए के पहुंचने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तेंदुआ मंदिर में पहुंचा था. तेंदुए के मंदिर पहुंचने का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. उन्होंने बताया कि घटना रात के समय की है. अगले दिन जब मंदिर समिति से जुड़े लोगों ने सीसीटीवी कैमरे को देखा तो तेंदुए के पहुंचने का खुलासा हुआ.
पांडुका वन परिक्षेत्र के रेंजर तरुण तिवारी ने भी मंदिर में तेंदुआ पहुंचने की पुष्टि की है. उन्होंने खुलासा किया कि इससे पहले भी मंदिर में तेंदुआ कई बार आ चुका है. उन्होंने यह भी बताया कि आसपास के जंगल मे तेंदुआ रहते हैं, लेकिन मंदिर या नजदीकी गांवों में कभी कभार ही दिखाई देते हैं.
रेंजर तरुण ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद मंदिर के आसपास ट्रैकिंग कैमरे लगा दिए गए हैं. इसके अलावा लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. उन्होंने बताया कि पानी की तलाश में तेंदुआ कभी कभार मंदिर तक पहुंचता है.
देखें वीडियो