रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 8 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च तक चलेगा. सत्र की तैयारियों के मद्देनजर मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर ने शनिवार को महानदी भवन में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली.
मुख्य सचिव ने सत्र पूर्व तैयारियों की समीक्षा की और विधानसभा की कार्यवाहियों के त्वरित क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश दिए. उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान विभागीय अधिनियमों के निर्धारण अथवा संशोधन के प्रारूप समयपूर्व उपलब्ध कराने और विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों की उपस्थिति नियमित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक में अपर मुख्य सचिव आरपी मण्डल, सीके खेतान, केडीपी राव, प्रमुख सचिव रेणु पिल्ले, ऋचा शर्मा, सचिव निहारिका बारिक, हेमन्त पहारे, डॉ कमलप्रीत सिंह, एनके खाखा, डीडी सिंह, ईमिल लकड़ा, रीना बाबासाहेब कंगाले, रीता शांडिल्य, सिद्धार्थ कोमल परदेशी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.