रायपुर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक करोड़ 49 लाख 73 हज़ार नगद राशि जब्त की है. वहीं आयकर विभाग ने 46 लाख 50 हजार रुपए जब्त किया है. यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में दी.
35 हजार लीटर जब्त की शराब
आचार संहिता लगने के बाद से की गई कार्रवाई की जानकारी देते सुब्रत साहू ने बताया कि रुपयों के अलावा पुलिस और आबकारी विभाग ने 35 लाख 15 हज़ार रुपए कीमत की 35499.79 लीटर अवैध शराब भी अब तक जब्त की है. इसके अलावा 1 करोड़ 18 लाख 31 हज़ार रुपए कीमत के कुकर, साड़ी समेत अन्य सामग्रियां जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि सी विजिल ऐप में कुल 130 शिकायते आई, जिसमें से 114 मामलों का निराकरण किया गया. वहीं NGS पोर्टल में कुल 2734 शिकायते आई.
एक अभ्यर्थी दाखिल कर सकता है चार नाम निर्देशन
सुब्रत साहू ने बताया कि चुनाव में एक अभ्यर्थी चार नामनिर्देशन दाखिल कर सकता है, यही नहीं एक अभ्यर्थी अधिकतम दो निर्वाचन क्षेत्रों से नामनिर्देशन दाखिल कर सकता है. अभ्यर्थी को नामनिर्देशन पत्र में अपना ई-मेल आईडी, सोशल मीडिया एकाउंट – फेसबुल, ट्विटर, यू-ट्यूब, वाट्सएप व अन्य की जानकारी देना पड़ेगा.
फार्म जमा नहीं करने पर रद्द होगा नामनिर्देशन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने की स्थिति में संबंधित राजनीतिक दल से फार्म ए और फार्म बी मूल प्रति में जमा नहीं करने पर उनका नामनिर्देशन पत्र निरस्त हो सकता है. इसके अलावा निर्दलीय अभ्यर्थी 10 से कम प्रस्थापकों का हस्ताक्षरित नामनिर्देशन जमा करता है तो भी उसका नामनिर्देशन पत्र निरस्त हो सकता है.
बनाए गए 318 उड़नदस्ता
सुब्रत साहू ने निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए 2468 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गए हैं, 318 उड़न दस्ता और 374 निगरानी दल बनाए गए हैं.