रायपुर. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत के बाद अब भारतीय जनता पार्टी को विपक्ष में बैठना है. विधानसभा में भाजपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष तय करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से गुरुवार को दिल्ली में मुलाकात की. डॉ. रमन सिंह ने अमित शाह के साथ मुलाकात में नेता प्रतिपक्ष के चयन के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव के अलावा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की.
4 जनवरी को शुरू होगा विधानसभा सत्र
सरकार गठन के बाद विधानसभा के पहले सत्र के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है. छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का पहला सत्र 4 जनवरी से शुरू होगा. राजभवन से सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. छह बैठकों वाले इस सत्र में नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. प्रोटेम स्पीकर नए सदस्यों को शपथ दिलाएंगे. सत्र में विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन भी किया जाएगा.