रायपुर। वित्तीय वर्ष 2022-23 की अनुदान मांगों पर विभागीय चर्चा के दौरान विपक्ष ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को निशाने पर लिया. विपक्षी दलों ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों का हवाला देते हुए मंत्री के अपने विभाग को सम्हालने में असफल रहने का आरोप मढ़ दिया.

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने विभिन्न विभागों के अनुदान मांग के प्रस्ताव प्रस्तुत किया. विपक्ष के हंगामे के बीच आसंदी ने फिर से कटौती प्रस्ताव पढ़े जाने की बात कही. विपक्ष के कटौती प्रस्ताव पर आसंदी की सहमति के बाद चर्चा शुरू हुई. बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहा है. मंत्री अपने विभाग को सम्हालने में असफल हैं.

प्रदेश में बढ़ते अपराध का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि तीन साल में 81 सामूहिक हत्या, 19600 से अधिक आत्महत्या और 431 किसानों ने आत्महत्या की है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ आज बलात्कार के मामले में 6 वें, डकैती के मामले में 5वें, हत्या के मामले में तीसरे, आत्महत्या के मामले में दूसरे, अपहरण के मामले में 7वें और गैंगरेप के मामले में 12वें स्थान पर है.

इसे भी पढ़ें : CG News: एडसमेटा मुठभेड़ की न्यायिक जांच आयोग रिपोर्ट विधानसभा में पेश, आयोग ने कहा- ‘गोलीबारी में नक्सली नहीं ग्रामीण मारे गए’

भाजपा विधायक शर्मा ने कहा कि 2018 में 650 एसआई भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन सरकार बदलने के बाद भर्ती नहीं हुई. 1 लाख से अधिक बेरोजगारों ने परीक्षा दी थी, इसके बावजूद और आवेदन मंगाए गए. पुलिस के संरक्षण में राजधानी में अपराध हो रहे हैं. आज जेल सुधार घर नहीं, बल्कि यातना का केंद्र बन गए हैं. आज जेल अपराधियों की हत्या का केंद्र बन गया है. जेल के एक-तिहाई पद रिक्त हैं.

इसे भी पढ़ें : सदन में गूंजा ‘कश्मीर फाइल्स’ का मामला, विपक्ष ने लगाया लोगों को फिल्म देखने से रोकने का आरोप…