रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का 25 अगस्त से शुरू होने वाला 4 दिन का मानसून सत्र हंगामेदार रहेगा. विपक्ष ने सत्तापक्ष को घेरने के लिए आक्रामक रणनीति बनाई है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. 4 दिन का सत्र है, जिसमे एक दिन श्रद्धांजलि में निकल जाएगा बचे 3 दिन. चर्चा के लिए जनहित के मुद्दे ज्यादा है. विपक्ष का प्रयास होगा की आवश्यक मुद्दे उठाए जाएं. उन्होंने साथ ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल दिखाने के लिए सत्र बुलाया गया है. समय मे बढ़ोत्तरी की बजाय उसमे कटौती की जाती है, यह दुर्भाग्यजनक है.

धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति खराब है, प्रदेश की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है. करंट से हाथी की मौत, किसानों को मुआवजा, गरीब को मुआबजा, अवैध उत्खनन का मामले में विपक्ष मुखर रहेगा. उन्होंने जोर दिया कि अगर विस्तार से चर्चा होती तो जनहित में काम होता और सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होती. सरकार चर्चा से भाग रही है.

वहीं CWC की बैठक पर कौशिक ने कहा कि कांग्रेसी अपनी प्रतिबद्धता दिखा रहे हैं. हम सोनिया जी के साथ है, लेकिन राहुल गांधी अपने बचन पर कायम रहते है, या नहीॆ उसका इंतजार है.