रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हुआ. सदन की कार्यवाही सबसे पहले दिवंगत पूर्व विधायक हीरासिंह मरकाम, पूरनलाल जांगड़े, लाल महेंद्रसिंह टेकाम, घनाराम साहू के कार्यों को सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने याद किया.
विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे, पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह, जेसीसी विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह, मोहन मरकाम, मंत्री अमरजीत भगत, विधायक धनेंद्र साहू समेत कई सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी. सदस्यों के संबोधन के बाद दो मिनट के मौन धारण के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
बता दें कि 30 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र में विपक्ष दो साल के कामकाज के साथ-साथ धान खरीदी सहित अनेक विषयों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है.