रायपुर. बजट पर सामान्य चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीजेपी विधायक अजय चन्द्राकर की उस टिप्पणी पर भड़क गए, जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार में सोचने का ठेका कुछ वामपंथी सलाहकारों के पास है, जिन्हें मैं योग्य और विशेषज्ञ नहीं मानता….

भूपेश बघेल ने अजय चन्द्राकर की टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि – मैं किसे सलाहकार रखूं या नहीं मैं आपसे पूछकर नहीं रखूंगा. किस सलाहकार के पास क्या विशेषज्ञता है? ये मैं देखकर तय करूँगा. ये काम आपका नहीं है. आपअपने तौर तरीकों में ध्यान रखिये.

मुख्यमंत्री ने अजय चन्द्राकर के ये कहने पर भी आपत्ति जताई कि कहाँ है जल संसाधन मंत्री? भूपेश बघेल की नाराजगी को भांपते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने हस्तक्षेप किया और कहा कि अजय चन्द्राकर ने किसी का नाम नहीं लिया. भूपेश बघेल ने इस पर कहा कि – इस प्रकार से नहीं होना चाहिए. उनकी भाव भंगिमाएं ऐसी नहीं होनी चाहिए.