रायपुर. समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की घोषणा करते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने पदाधिकारियों ने प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए रविवार को 8 सीटों चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची जारी की है.
पाली तानाखार से लड़ेंगे हीरा सिंह मरकाम
गोंगपा की ओर से जारी सूची में पाली तानाखार से हीरा सिंह मरकाम, बैकुंठपुर से संजय सिंह कमरो, भरतपुर-सोनहत से श्याम सिंह मरकाम, मरवाही से ऋतु पन्द्राम, सक्ति से कलेश्वर मरावी, पत्थलगांव से लालेश्वर जगत, कुनकुरी से श्यामसुंदर मरावी और रामानुजगंज सुखराज पोया को शामिल किया गया है.