मैं कौन हूं जानते हो, मैं ललित साहू हूं, तुम्हारे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की औकात नहीं की मेरी गाड़ी रोक ले, तुम्हारे एसपी को बताना ललित साहू आया था, तुम्हारे गृहमंत्री को बताना मेरी गाड़ी रोकनी की…@@@…में औकात नहीं है. पूछना ताम्रध्वज साहू से ललित कौन है. तुम्हारे जैसे 3 स्टार वाले सलाम ठोकते हैं, और तुम मेरी गाड़ी रोक रहे हो, अधिकारी की….@@@..इतनी औकात की मेरी गाड़ी रोकेगा. ये कोई और नहीं कांग्रेस का नेता पुलिसकर्मियों पर तमतमा रहा है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. गृहमंत्री और एसपी को जमकर गालियां दे रहा है.
दरअसल, ये वीडियो बालोद का बताया जा रहा है. जहां सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस नेता पुलिसकर्मियों को जमकर गालियां दे रहा है. धमका रहा है और डरा रहा है. इसमें अपने आपको प्रदेश कांग्रेस का सचिव बताने वाला एक कांग्रेसी नेता अपनी लकड़ी के पकड़े जाने पर अफसरों पर भड़क पड़ा. गालियों की ऐसी बौछारें कर दी, जिसे सुनकर अच्छे -अच्छे लोग भी शरमा जाएं. नेता का वीडियो इन दिनों जिले में जमकर वायरल हो रहा है. वहीं इस वीडियो की जांच भी प्रारंभ कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले देवरी बंगला पिनकापार क्षेत्र में पुलिस कर्मियों ने लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को रोका. पुलिस कर्मचारी आगे की जांच कर कुछ कार्रवाई कर पाते इससे पहले ही चार पहिया वाहन में अपने आप को प्रदेश कांग्रेस का पदाधिकारी बताते हुए एक नेता पहुंचकर पुलिस कर्मचारियों पर जमकर गालियां बरसाना शुरू कर देता है. कांग्रेसी नेता ने वायरल वीडियो में तो यहां तक कह डाला कि सत्ता हमारी है, हमारी चलेगी, हम जो बोलेंगे वही होगा.
गालियों के पैमाने पर वह बड़े-बड़े अफसरों तक को नाप डाला. उनकी गालियों के सामने पुलिस वाले भी चुपचाप खड़े सुनते रहे. कांग्रेसी नेता अपनी लकड़ी के पकड़े जाने पर इस कदर बौखला गया कि उसे इस बात का होश ही नहीं रहा कि वह क्या कह रहा है. ना तो उसे सरकार की किरकिरी होने का ध्यान है और ना ही उसे किसी कार्रवाई का डर.
यही नहीं वायरल वीडियो में उक्त कार्यकर्ता तो यह भी कह रहा है कि कहां-कहां पर अवैध शराब बिकती है, कहां-कहां जुआ चलता है, कहां-कहां सट्टा चलता है, यह सब मुझे मालूम है, लेकिन इन पर आप लोग कार्रवाई नहीं करते. इस वीडियो को लेकर लोग जमकर चर्चा कर रहे हैं.
बड़े अफसरों को दे रहा खुलेआम चुनौती
वायरल वीडियो में उक्त नेता अपने आपको प्रदेश कांग्रेस का पदाधिकारी ललित साहू बता रहा है. साथ ही वह कार्रवाई से इस तरह भड़का हुआ है कि वह खुलेआम बड़े पुलिस अधिकारियों को भी चुनौती दे रहा है. पुलिस कर्मचारियों को कह रहा है कि यदि बड़े अफसरों में दम है तो कार्रवाई करके दिखाएं. उसकी गाड़ी को रोकने वाला यहां कोई नहीं है.
https://youtu.be/CzeZvRRkHwo
Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक