CG Vyapam Exam : सत्या राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की दो परीक्षाओं के प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. पी. पी.टी. और प्री.एम.सी.ए के लिए इच्छुक उम्मीदवार 11 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे. त्रुटि सुधार करने की तिथि 12 से 14 अप्रैल शाम 5 बजे तक तय की गई है.

पी.पी.टी. की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.पी.टी. की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन पत्र व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2025 तक है. प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 1 मई 2025, गुरुवार को राज्य के 33 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी.

प्री-एमसीए 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए प्री.एम.सी.ए की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आवेदक व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2025 तक है. परीक्षा की संभावित तिथि 1 मई 2025 दिन गुरूवार को बिलासपुर एवं रायपुर में आयोजित की जाएगी.