CG Weather Alert : रायपुर। भारतीय मौसम विभाग (IMD) रायपुर केंद्र ने छत्तीसगढ़ के 13 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। चेतावनी के अनुसार, अगले 24 घंटे में इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। यह अलर्ट 10 जुलाई को दोपहर 1:38 बजे प्रभाव में आया है, जो 11 जुलाई की सुबह 8:30 बजे तक प्रभावी रहेगा।

IMD के मुताबिक, बलौदाबाज़ार, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, कोरबा, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मुंगेली, रायगढ़, सक्ती और सरगुजा-बिलाईगढ़ जैसे ज़िलों में अगले 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।