नेहा केशरवानी, रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी से लोग परेशान है. हाई टेम्प्रेचर गर्मी के बीच मौसम विभाग ने गर्म हवा को लेकर अलर्ट जारी किया है और समझाइश भी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, बस्तर संभाग के कई इलाकों में गर्म हवा चलेगी. इसको लेकर अगले 24 घंटे तक अलर्ट जारी किया गया है.

बता दें कि भीषण गर्मी की वजह से स्कूलों में प्रवेश उत्सव शुरू होना था जिसे सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तारीखों को आगे बढ़ा दिया है. प्रदेश में अधिकतम तापमान जांजगीर जिला में 46.4 डिग्री है. वहीं राजधानी रायपुर में 45.3 डिग्री है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में सप्ताह भर गर्म हवा का कहर रहेगा. 2 दिन में कमजोर होगा चक्रवात फिर मौसम बदलेगा. प्रदेशवासियों को 24 जून के बाद मानसूनी राहत मिलेगी. एक द्रोणिका उप हिमालयन पश्चिम बंगाल से उड़ीसा तक विस्तारित है. आज प्रदेश के एक दो स्थानों पर बारिश हो सकती है.

गर्मी को लेकर मौसम विभाग की समझाइश

मौसम विभाग ने समझाइश दी है कि भीषण गर्मी के बीच पर्याप्त पानी पिये. हल्के रंग के सूती कपड़े पहने, घर से निकलते वक्त छतरी का प्रयोग करें. नींबू पानी, छाछ, ठंडी चीजे खाये पिये. गर्भवती महिलाएं घर से बाहर न निकले. चक्कर या बीमारी महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें

सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg