CG Weather Update : रायपुर. प्रदेश में शनिवार को बंगाल की खाड़ी पर बने मानसूनी सिस्टम का असर देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में सभी संभाग के अधिकतर स्थानों पर आज हल्की से मध्यम बारिश हुई है. अगले 5 दिन तक बस्तर संभाग के कई हिस्सों में मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं एक दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 34 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे लगे दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर एक अवदाब स्थित है. इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. वहीं मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर बीकानेर, सीकर, उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश, सीधी, डाल्टनगंज, पुरुलिया, कोंटई और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है.
इन मौसम प्रणालियों के चलते प्रदेश में आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है.
राजधानी में आज का मौसम
राजधानी रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. इस दौरान तापमान 25 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें