
CG Weather News: रायपुर. छत्तीसगढ़ के साथ ही शुक्रवार को राजधानी रायपुर में मौसम में बदलाव आया. पिछले कुछ दिनों से लग रही गर्मी अचानक से गायब हो गई, शुक्रवार रात का मौसम ऐसा था मानो ठंड फिर से लौट आई हो. पूर्वान्ह से बदली छाए रहने के बाद दोपहर में रायपुर के माना, अभनपुर, धनेली, मंदिरहसौद में झमाझम बारिश हुई. माना में बारिश और तेज अंधड़ के कारण एक फ्लाइट को डायवर्ट करने की नौबत आई.


सरगुजा के कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई तो कोरिया, जशपुर, सारंगढ़ आदि जगहों में तेज बारिश हुई. मौसम विभाग ने प्रदेश में 22 मार्च को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने और एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. राजधानी में सुबह 11 बजे के बाद धूप-छांव भरा मौसम रहा. दोपहर 1 बजे तक आसमान में पूरी तरह बदली छा गई.
वहीं माना, धनेली, अभनपुर, मंदिरहसौद क्षेत्र में दोपहर लगभग 3 बजे के आसपास तेज बारिश शुरू हो गई. इस दौरान शहर में कहीं हल्की बारिश हुई तो कहीं बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ द्रोणिका के रूप में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर 76 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में स्थित है. एक हवा का अनियमित गति दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.
प्रदेश में 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट की संभावना है. राजधानी में 22 मार्च को आकाश आंशिक मेघमय रहने, गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकती है.