CG Weather News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. इसके साथ ही अगले पांच दिनों तक प्रदेश के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, तेज हवा चलने और हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है.

मौसम सारांश
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गर्जना, वज्रपात, तेज हवा और ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 38.6°C दुर्ग में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.2°C दुर्ग में दर्ज किया गया.

सिनॉप्टिक सिस्टम (CG Weather News)
1) पश्चिमी हवाओं में बनी द्रोणिका उत्तर बिहार से सिक्किम से उत्तर ओडिशा तक पश्चिम बंगाल और झारखंड होते हुए उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश तक समुद्र तल से 3.1 से 5.8 किमी ऊपर तक फैली हुई है.
2) एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी मध्य प्रदेश और उसके आसपास समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर स्थित है.
3) एक द्रोणिका पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से छत्तीसगढ़, झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान तक स्थित है तथा समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है.
4) दक्षिण मध्य प्रदेश से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक बनी द्रोणिका अब पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर बने उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से लेकर मराठवाड़ा और उत्तर आंतरिक कर्नाटक होते हुए दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक स्थित है तथा औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है.
कल के लिए पूर्वानुमान
प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है. साथ ही कुछ स्थानों पर तेज हवाएं और मेघ गर्जन की चेतावनी भी जारी की गई है.
अगले दो दिनों का परिदृश्य
प्रदेश में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन तथा तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
रायपुर में कल कैसा रहेगा मौसम
17 अप्रैल को आकाश मुख्यतः साफ रहेगा, हालांकि दोपहर या शाम को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 39°C और 23°C के आसपास रहने की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक