CG Weather Alert: मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 24 घंटे के भीतर कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इनमें मुंगेली, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई, मोहला- मानपुर- अंबागढ़ चौकी, बस्तर, कोंडागांव दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर और कांकेर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 जुलाई तक प्रदेश में मानसून की गतिविधियां इसी तरह जारी रहने की संभावना है. वहीं, इसके बाद प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की दौर जारी रहेगा.

बता दें कि, मानसून ने 24 जून को प्रदेश में एंट्री मारी थी, जिसके बाद से यह पूरे प्रदेश में एक्टिव है. 15 जुलाई के बाद प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो रही थी, लेकिन 18 जुलाई से मानसून एक्टिव होने लगा और बस्तर में भारी बारिश शुरू हो गई. 19 जुलाई तक प्रदेश में बारिश औसत से 26 प्रतिशत तक कम थी। इसके बाद बस्तर में संभाग में जमकर बारिश हो चुकी है.

बीजापुर में सबसे ज्यादा तो सरगुजा में सबसे कम वर्षा

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 1 जून 2024 से 28 जुलाई 2024 तक औसतन 541.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. इस दौरान सुकमा, बालोद, नारायणपुर, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी और बलौदा बाजार जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है, जबकि 17 जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है. इनमें दुर्ग, जशपुर, बेमेतरा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायगढ़, सक्ती, सारगढ़-बिलाईगढ़, सूरजपुर और सरगुजा शामिल हैं. राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1304.5 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 201.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.

विभिन्न जिलों में दर्ज की गई वर्षा का विवरण:

क्रमांकजिलाऔसत वर्षा (मिमी)
1बीजापुर1304.5
2सुकमा877.9
3कांकेर809.5
4दंतेवाड़ा763.5
5मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी717.5
6नारायणपुर717.3
7बालोद709.4
8बस्तर671.5
9कोण्डागांव640.9
10बलौदाबाजार622.9
11कोरबा614.1
12धमतरी620.3
13राजनांदगांव601.4
14गरियाबंद596.1
15मुंगेली557.0
16बिलासपुर532.2
17जांजगीर-चांपा494.9
18गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही488.7
19रायपुर468.1
20बलरामपुर460.7
21कबीरधाम441.9
22महासमुंद429.5
23खैरागढ़-छुईखदान-गंडई412.8
24रायगढ़413.9
25मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर370.9
26सक्ती377.4
27कोरिया343.6
28दुर्ग339.2
29जशपुर347.9
30बेमेतरा341.7
31सूरजपुर324.2
32सारंगढ़-बिलाईगढ़252.2
33सरगुजा201.3

इस तालिका में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में 1 जून 2024 से 28 जुलाई 2024 तक दर्ज की गई औसत वर्षा का विस्तृत विवरण है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H