नेहा केशरवानी, रायपुर. छत्तीसगढ़ वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. बुधवार देर रात हुई बारिश ने कुछ राहत दी. देर रात रायपुर में लगातार बारिश हुई. जिससे मौसम में बदलाव आया है. वहीं तापमान में भी गिरावट आई है. प्रदेश के कई संभाग में मौसम बदला है.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश, तेज हवा के हालात बन सकते हैं. पश्चिम, मध्य और उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. जिसके कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
बात दें कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश में लू चल रही थी. भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था. लगातार बढ़ते तापमान से लोग परेशान थे. अब देर रात हुई बारिश से कुछ राहत मिलने के आसार हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें