CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में बारिश और ठंड हवाओं के चलते गर्मी से राहत बनी हुई है. प्रदेश के कई इलाकों में आज भी बारिश के साथ आंधी की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक बस्तर समेत दक्षिण इलाकों में गरज-चमक के साथ माध्यम से हल्की  बारिश की गतिविधि जारी रहने के आसार है. गुरूवार को सबसे ज्यादा दिन का तापमान रायपुर में दर्ज 41.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 

पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रायपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में रिकॉर्ड किया गया.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने जानकारी दी कि एक द्रोणिका उप-हिमालयीन पश्चिम बंगाल और उससे सटे सिक्किम से होते हुए दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश तक, छत्तीसगढ़ के ऊपर से गुजरते हुए लगभग 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है. इस मौसमीय प्रणाली के प्रभाव से प्रदेश में बारिश और तेज हवाओं की गतिविधियां बनी हुई हैं. आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है. साथ ही, 1-2 स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ और वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान में 19 मई तक मामूली उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है, इसके बाद इसमें गिरावट देखी जा सकती है.

Bihar Weather Today : बिहार में IMD ने जारी किया अलर्ट, 8 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश

19 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, नारायणपुर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा, आंधी (40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से) और वर्षा की संभावना जताई है. इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

इसी प्रकार सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली, कोरिया, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से) और वर्षा की संभावना जताई है. इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी हुआ है. 

CG Weather Update : रायपुर में आज का मौसम

राजधानी रायपुर में आज आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहने के साथ गरज-चमक और बौछारें पड़ने की संभावना है. यहां अधिकतम तापमान लगभग 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.