CG Weather Update : रायपुर. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से छाए बादलों के कारण न्यूनतम तापमान में पिछले चौबीस घंटे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. माना में 11 डिग्री का विक्षोभपारा 15.3 तक पहुंच गया है. रात के तापमान में हुई बढ़ोतरी का कोई बड़ा प्रभाव ठंड पर नहीं हुआ है. विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद तापमान में फिर गिरावट होने की संभावना बन रही है.

CG Weather Update
CG Weather Update

जनवरी का महीना ठंड का मुख्य मौसम होता है और इसका प्रभाव शुरुआत से दिख रहा है. वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव होने की वजह से न्यूनतम तापमान में बदलाव हो रहा है. आने वाली नमी के असर से बादल छा रहे हैं जिससे न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले चौबीस घंटे में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान सुकमा में 31 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राज्य के न्यूनतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई है. माना का तापमान 11 से उछलकर 15.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसी तरह मैदानी इलाकों में रात का पारा एक से तीन डिग्री तक बढ़ा. सरगुजा संभाग के शहरों में तापमान में विशेष बदलाव नहीं हुआ.

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक तापमान में होने वाली बढ़ोतरी का ठंड पर कोई खास असर नहीं हुआ. विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद तापमान नीचे लुढ़केगा जिससे ठंड का अनुभव और बढ़ने की संभावना है. अगले चौबीस घंटे में सरगुजा और अंबिकापुर में गहरा धुंध छाने की संभावना है.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?

राजधानी रायपुर में आज धुंध छाए रहने की संभावना जताई गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.