CG Weather Update : रायपुर. बंगाल का खाड़ी से आने वाली नमी ने छत्तीसगढ़ के मौसम को बिगाड़ रखा है. प्रदेश के कई इलाकों में फिर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बढ़ गई है. अक्टूबर का अंतिम सप्ताह शुरू होने के बाद भी रात की ठंड गायब है और गर्मी से बचाव के लिए एसी का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में दबाव के क्षेत्र बनने के आसार हैं, जिससे 27 अक्टूबर से बारिश की रफ्तार बढ़ सकती है. अगले 4 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

दंतेवाड़ा में सबसे ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान राजनांदगांव और दुर्ग में 33.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कुछ हिस्सों में वर्षा की गतिविधि हुई है. दंतेवाड़ा और बड़े बचेली में 3 सेमी. इसके अतिरिक्त भैरमगढ़ 2 सेमी और लोहांडीगुड़ा 2 सेमी. वहीं दरभा 1 सेमी, दोरनापाल 1 सेमी, कोंटा 1 सेमी, गीदम 1 सेमी, सुकमा 1 सेमी और बीजापुर 1 सेमी पानी गिरा.
सिनोप्टिक सिस्टम
प्रदेश में मौसम विभाग ने जानकारी दी कि एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है. इसके 25 तारीख तक दक्षिण-पूर्वी और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर अवदाब में बदलने और 26 तारीख तक गहरे अवदाब में और 27 तारीख की सुबह तक दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
आगामी 2 दिनों तक बादल गरजने और बारिश के आसार
मौसम विभाग ने आज एक दो स्थानों पर हल्की से माध्यम बारिश और बादल गरजने के साथ वज्रपात की संभावना जताई है. यह सिलसिला अगले 2 दिन तक जारी रहने के आसार हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

