CG Weather Update: रायपुर. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है, तो सरगुजा संभाग में अगले दो दिन हीटवेव की भी चेतावनी दी है. वहीं बुधवार की शाम बिलासपुर में जमकर बारिश हुई, जिसके चलते शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विज्ञानिकों ने रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद जिले के कुछ हिस्से में बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं बालोद, राजनांदगांव और बस्तर संभाग के सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं राजधानी रायपुर में मानसून की एंट्री 15 जून तक होने के आसार हैं.

ऐसा रहा प्रदेश का मौसम

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कहीं बारिश तो कहीं भीषण गर्मी के हालात हैं, बीते दिन यानि बुधवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 43 डिग्री कोरबा में दर्ज किया गया वहीं नारायणपुर में 19 डिग्री सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया. बता दें प्रदेश के मध्य और उत्तरी संभागों में अधिकतम तापमान फिलहाल सामान्य से ऊपर यानि 40 डिग्री के आसपास है. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री, बलरामपुर में 42.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

बिलासपुर में लगभग 45 मिनट की बारिश के बाद के पुराना बस स्टैंड, विनोबा नगर, हंसा विहार, सरकंडा, तोरवा और सिरगिट्टी क्षेत्र में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों के घरों और सड़कों पानी भर गया. 

वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान बीजापुर में करीब 50 मिमी, उसूर में 43, ओरछा, नारायणपुर और कटेकल्याण में 30, भोपालपट्टनम और पखांजूर में 20, दंतेवाड़ा में 21, कोंडागांव में 17, लोहंडीगुड़ा में 16 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी हल्की बारिश हुई.

अगले 48 घंटों में ऐसा होगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में मानसून ने बस्तर संभाग के सुकमा के बाद बीजापुर में एंट्री कर ली है और अगले 2 से 3 दिनों में पूरे संभाग में मानसून पूरी तरही एक्टिव होने के आसार हैं. 

वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले 10 दिनों में प्रदेसभर में मानसून सक्रीय हो जाएगा. बंगाल की खाड़ी में सक्रीय सिस्टम के चलते अरब सागर से नमी युक्त हवाएं पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश कराएगी.