CG Weather Update : रायपुर. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक ठंड से राहत के संकेत दिए हैं. अगले 48 घंटों में पूरे प्रदेश में रात का पारा 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. इसके बाद उत्तरी छत्तीसगढ़ में हल्की गिरवाट हो सकती है, फिर कोई विशेष परिवर्तन के आसार नहीं हैं.

CG Weather Update
CG Weather Update

मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. सबसे ज्यादा तापमान  30.8 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया. फिलहाल छत्तीसगढ़ को प्रभावित करने के लिए दो सिनोप्टिक सिस्टम सक्रिय है. पश्चिमी विक्षोभ अब मध्य और ऊपरी ट्रोपोस्फेरिक पछुआ हवाओं में एक द्रोणिका के रूप में स्थित है, जिसका अक्ष समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर लगभग 60°E देशांतर के साथ 25°N अक्षांश के उत्तर में है. वहीं पूर्वोत्तर इलाके में समुद्र तल से 12.6 किमी की ऊंचाई पर 110 नॉट की मुख्य हवाओं वाली उपोषणकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम चल रही है.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?

राजधानी रायपुर में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है.  सुबह के वक्त धुंध छाए रहने सकता है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.