CG Weather Update : रायपुर. तमिलनाडु के ऊपर बने सिस्टम के श्रीलंका की तरफ खिसकने की वजह से राज्य में अल्प समय के लिए ठंड की वापसी होगी. राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान अभी दस डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा चुका है. आने वाले दिनों में बंगाल की खाड़ी में हलचल होने की वजह से नमीयुक्त हवा का प्रवेश होगा और तापमान फिर बढ़ेगा.

मध्य हिस्से से पिछले दो-तीन दिनों से ठंड गायब हो चुकी है और दिन में भी तेज गर्मी का अहसास हो रहा है. इस मौसम में गुरुवार के बाद थोड़ा बदलाव होने की संभावना है. विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाली नमी की मात्रा में कमी की वजह से दस डिग्री सेल्सियस से ऊपर चढ़ चुके रात के पारा में दो से तीन डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ेगी, मगर इसका असर ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगा. आने वाले दिनों में बंगाल की खाड़ी में सिस्टम तैयार होने से हवा अपने साथ फिर नमी लेकर आएगी. इससे तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. पिछले चौबीस घंटे शहर का न्यूनतम तापमान बढ़कर 17.5 डिग्री सेल्सियस हो गया है, जो सामान्य 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज ?

राजधानी रायपुर में मंगलवार को आकाश साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.