CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में ठंड अब प्रचंड रूप लेने वाली है. 24 घंटे के बाद तापमान में गिरवाट का सिलसिला शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग ने तीन दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिर सकता है. वहीं प्रदेश के कुछ स्थानों पर शनिवार को बूंदाबांदी (Light Rain Possibility) भी होने की संभावना है. इसके अलावा एक-दो पॉकेट में घना कोहरा (Dense Fog Alert) छाए रहने के आसार हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान सुकमा में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. रायपुर में न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.

सिनोप्टिक सिस्टम

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उसके आस-पास के इलाकों में समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर एक ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण के रूप में है. जिसके साथ मध्य और ऊपरी ट्रोपोस्फेरिक स्तर पर एक द्रोणिका है. इसका अक्ष समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर लगभग देशांतर 75°E के साथ अक्षांश 33°N के उत्तर में है.

रायपुर के लिए पूर्वानुमान (CG Weather Update)

रायपुर में 3 जनवरी को धुंध छाए रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.