CG Weather Update, रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो दिनों से लगातार बारिश (Rain) हो रही है. बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. इसके चलते शहर के मुख्य मार्ग और गली-मोहल्लों में भी पानी भर गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में रूक-रूककर हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. रायपुर समेत 19 जिलों में अगले 3 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर संभावना जताई है कि अगले 3 घंटों में बालोद, बलौदाबाजार, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कबीरधाम, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, मुंगेली, नारायणपुर, रायपुर, राजनांदगांव, सुकमा में कुछ स्थानों पर मध्यम तीव्रता की भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक अभी आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा. इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगस्त माह में भरपूर वर्षा होने के आसार है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें