![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम फिर बदलने वाला है. राज्य में उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं का प्रभाव कम होने लगा है. जिसके कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि का दौरा फिर से शुरू होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि आज यानी 15 फरवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं अलगे दो दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/नारायणा-विज्ञापन-Narayana-ad-1024x576.jpg)
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ और उत्तरी व मध्य छत्तीसगढ़ में 3-4°C की गिरावट हुई. उत्तरी छत्तीसगढ़ में आगामी 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 3-5°C की वृद्धि होने तथा अधिकतम तापमान में 2-4°C की वृद्धि होने की संभावना है. वहीं प्रदेश में अगले दो दिनों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है.
रायपुर में आज का मौसम
जम्मू के पास बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर से आ रही हवाओं की दिशा बदलने छत्तीसगढ़ में प्रभाव देखने को मिल रहा है. बात करें राजधानी रायपुर की तो मौसम विभाग ने आकाश मुख्यतः साफ़ रहने की संभावना जताई है. वहीं अधिकतम 32°C और न्यूनतम तापमान 16°C के आसपास रहने की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें