नेहा केशरवानी, रायपुर. पिछले दो-तीन दिनों से प्रदेश के तापमान में बढ़त देखी गई है. छत्तीसगढ़ लू की चपेट में है. प्रदेश के अधिकांश जगहों में पारा 45 डिग्री के आसपास है. मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लू चलने की संभावना जताई है. इसे लेकर 18 जिलों में अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग, राजनांदगांव, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, बालोद, बेमेतरा, और कांकेर जिला शामिल है.
वहीं मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दोपहर का तापमान सामान्य से 6-7 डिग्री ज्यादा रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के कई जिलो में बारिश होने के भी आसार हैं.