CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला. लोगों को उमस से जल्द ही राहत मिलने जा रही है. बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम तैयार हो गया, जिसे प्रदेश में फिर से बारिश की एंट्री होगी. प्रदेश में आज कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है. आगामी दिनों में सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश होगी. 

पिछले 24 घंटों में सरगुजा संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में, जबकि सबसे कम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया.

CG Weather Update : रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?

बात करें राजधानी रायपुर की तो आज आसमान में बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान तापमान 26 से 31 डिग्री के बीच रह सकता है. 

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, एक चिन्हित निम्नदाब दक्षिण पूर्व गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे बांग्लादेश के ऊपर स्थित है तथा इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके अगले 24 घंटे में और प्रबल होकर उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर उत्तर पूर्व राजस्थान और उससे लगे उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश के ऊपर स्थित निम्नदाब के केंद्र सीधी, रांची, दक्षिण पूर्व गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे बांग्लादेश के ऊपर स्थित चिन्हित निम्नदाब के केंद्र तक स्थित है. इसके प्रभाव से 16 जुलाई से 18 जुलाई तक प्रदेश के सरगुजा तथा बिलासपुर संभाग के जिलों में वर्षा होने की संभावना है.

इन मौसम प्रणालियों की वजह से प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात और भारी वर्षा होने की संभावना है. 16 से 18 जुलाई तक सरगुजाऔर बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी वर्षा होगी. अन्य जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभवना है.

इन जिलों में ऑरेंज-यलो अलर्ट जारी 

मौसम विभाग ने उत्तर बस्तर कांकेर, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, जशपुर, दुर्ग, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है. इन क्षेत्रों ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, में हलकी वर्षा की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.