नितिन नामदेव,रायपुर। प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून (monsoon) ने दस्तक दे दी है. राजधानी रायपुर में बीती रात से झमाझम बारिश हो रही है. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी वर्षा हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन घंटो में बलोद, बलोदा बाज़ार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गोरियाबंद , जंजगीर, कबीरधाम, महासमुंद, मुगेली, रायगढ़ रायपुर तथा राजनांदगांव में आकाशीय बिजली गिरने की अति संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय है. वर्तमान में जो वर्षा हो रही है, तीन दिनों तक ऐसी वर्षा होने संभावना है. उसके बाद अगले तीन दिन मौसम थोड़ा डाउन होगा. लेकिन हल्की और मध्यम वर्षा होती रहेगी. उसके बाद मौसम सक्रिय हो जायगा, फिर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वर्तमान स्थिति में साथ सेंट्रल और साउथ छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की अलर्ट जारी कर चुका है, वो स्थिति अभी बनी हुई है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें
सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg