नेहा केशरवानी, रायपुर. छत्तीसगढ़ में मॉनसून द्रोणिका एक्टिव है. जिसके चलते मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में तेज बारिश की संभावना जताई है. वहीं 18 जुलाई से मॉनसूनी गतिविधियां बढ़ने के आसार हैं. जो कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से बढ़ेगी.
मुंगेली, मोहला–मानपुर, कांकेर, गरियाबंद बलौदाबाजार और बालोद समेत कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. बता दें कि शनिवार से ही रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने 17 और 18 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसमें प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, पेंड्रारोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, जांजगीर, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है.
वहीं येलो अलर्ट में प्रदेश के सूरजपुर, बलरामपुर, कोरबा, रायपुर, बलोदाबाज़ार, दांतेवाड़ा और सुकमा ज़िलों में एक दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें