CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज आज फिर बदलेगा. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. दुर्ग, रायपुर और बस्तर के जिलों में वर्षा की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है. वहीं बिलासपुर और सरगुजा संभागों में एक-दो स्थानों पर अगले 4 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर छत्तीसगढ़ और उसके आसपास स्थित है तथा यह 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर बीकानेर, देवमाली, हमीरपुर, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, दीघा और उसके बाद दक्षिणपूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम उत्तरप्रदेश से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर से 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. दूसरा द्रोणिका उत्तर पूर्व अरब सागर से उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित ऊपरी हवा के चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण तक, दक्षिण गुजरात, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण मध्य प्रदेश होते हुए 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.
CG Weather Update : मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि आज प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः चरम उत्तर छत्तीसगढ़ संभावित है. प्रबल मानसूनी तंत्र के उत्तर छत्तीसगढ़ के उपर स्थित होने के कारण वर्षा की गतिविधि में कमी होने की उम्मीद है.
CG Weather Update : रायपुर में आज का मौसम
राजधानी रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहने के साथ कुछ बार वर्षा की संभावना है. इस दौरान तापमान 24 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें