CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में मानसून के कारण मौसम सुहाना हो गया है. प्रदेशभर में जोरदार बारिश हो रही है. राजधानी में लगातार तीसरे दिन सुबह से बारिश जारी है. बुधवार को अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक रायपुर समेत 3 संभागों में भारी से बहुत भारी होने की संभावना जताई है.

पिछले 24 घंटे में मध्य छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान अंबिकापुर में 32.2 डिग्री सेल्सियस और राजनांदगांव में 19.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
CG Weather Update : सिनोप्टिक सिस्टम
8 जुलाई को भारतीय समयानुसार 14:30 बजे पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. अगले 2 दिनों के दौरान इसके झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ से होते हुए धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. वहीं औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अब भटिंडा, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी, डाल्टनगंज, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी क्षेत्र और उसके आसपास के क्षेत्रों पर बने निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है और वहां से पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर तक फैली हुई है. इसके अलावा पूर्वोत्तर अरब सागर से लेकर पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों और दक्षिण गुजरात क्षेत्र, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण तक समुद्र तल से 4.5 किमी और 7.6 किमी ऊपर एक द्रोणिका बनी हुई है.
इन इलाकों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, रायगढ़, दुर्ग और बेमेतरा में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है. इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, राजनांदगांव, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली में मध्यम वर्षा की संभावना है. इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
रायपुर में आज का मौसम
राजधानी रायपुर में आज आकाश मेघमय रहने के साथ कुछ बार वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम 22 से 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें