CG Weather Update : रायपुर. दक्षिण-पश्चिम मानसून लौटने के बाद उत्तर-पूर्वी मानसून का प्रभाव चालू हो गया है. 24 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सिस्टम के असर से राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम में बदलाव दिखेगा. एक तरफ उत्तर-पूर्वी हवा के कारण रात के तापमान में गिरावट आने लगी है, वहीं समुद्र की नम हवा का असर से रात के तापमान में फिर से वृद्धि होगी.


रविवार 19 अक्टूबर से दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर सहित कई इलाकों में बादल छाने लगेंगे. हल्की बारिश की भी स्थितियां बनी हैं. 20 अक्टूबर को मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में नम हवा के प्रभाव से बादल छाने और बारिश की स्थितियां बनेंगी. राजधानी में भी हल्की बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. इससे रात के तापमान में वृद्धि शुरू होगी.
शनिवार को रायपुर में दिन का तापमान 32.2 डिग्री रहा. यह सामान्य से 0.4 अधिक है. इसी तरह रात का तापमान 22.0 डिग्री रिकार्ड किया गया. यह नार्मल से 0.5 ज्यादा है. रविवार और सोमवार नमी बढ़ने पर बादल और बारिश की स्थितियां बनेंगी. इससे रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिणी अंडमान सागर और उससे लगे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक ऊपरी हवा में चक्रवात बना हुआ है. 24 अक्टूबर के आसपास यह सिस्टम दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होगा.
मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रायपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस अम्बिकापुर में रिकॉर्ड हुआ.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में आज आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सिय के आसपास रहने की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें