CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में बारिश कराने वाला सिस्टम कमजोर पड़ गया है. आगामी दिनों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है. साथ ही कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है. वहीं मध्य छत्तीसगढ़ में वर्षा की गतिविधि में कमी आने की संभावना है. राजधानी रायपुर में भी आज बादल छाए रहने के आसार हैं.


पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. बलरामपुर जिले में एक दो सरथानों पर भारी बारिश हुई। सबसे ज्यादा तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रायपुर में, जबकि सबसे कम तापमान दुर्ग और पेंड्रा रोड में 21.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
CG Weather Update : सिनोप्टिक सिस्टम
मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर श्रीगंगानगर, रोहतक, बांदा, सीधी, रांची, डायमंड हार्बर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण गंगेटिक पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग में स्थित है तथा यह 9.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. पश्चिमी विक्षोंभ द्रोणिका के रूप में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर 70 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में स्थित है.
CG Weather Update : राजधनी रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम
राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान 26 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें