CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से बारिश की गतिविधि रुकने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई, जिससे लोगों को गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है. प्रदेश के अगले दिन दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है.


मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. जानकारी दी गई कि 13 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और समीपवर्ती पश्चिम-मध्य में निम्न दबाव प्रणाली के निर्माण के प्रभाव से, 12 अगस्त से पूरे प्रदेश में वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है. वहीं 13 अगस्त से एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
पिछले 24 घंटों में दक्षिण छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर मध्यम वर्षा हुई और शेष प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई।सबसे ज्यादा तापमान प्रदेश में 34.6 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में रिकॉर्ड किया गया.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहेंगे. वहीं बादल गरजने-चमकने के साथ बूंदबांदी की संभावना है. इस दौरान तापमान 25 से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें