CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में मौसमी सिस्टम आगे बढ़ रहा है, जिससे अब उत्तरी क्षेत्रों में अधिक बारिश की संभावना बढ़ गई है. अगले 5 दिनों तक पूरे प्रदश में बारिश की संभावना जताई गई है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. आज अधिकाँश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं. इस दौरान भारी वर्षा का मुख्य क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है.

पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर संभागों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई. प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, एक निम्न दाब का क्षेत्र झारखंड और उसके आसपास स्थित है. इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके धीरे-धीरे पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए झारखंड की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. दूसरी ओर मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर श्रीगंगानगर, रोहतक, कानपुर, वाराणसी, झारखंड में स्थित निम्न दाब के केंद्र, दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम उत्तरप्रदेश से झारखंड में स्थित निम्न दाब के केंद्र तक 1.5 किलोमीटर से 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.
अधिकतर क्षेत्रों में बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, प्रदेश अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा हो सकती है. भारी वर्षा का मुख्य क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है.
रायपुर में आज का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही गरज चमक साथ के साथ वर्षा हो सकती है. इस दौरान तामपान 24 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें