रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक प्रदेश के 18 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 5 दिनों तक मध्य और दक्षिण भाग में संभागों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और बारिश की संभावना जताई है.
इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट:
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में बालोद, बलौदाबाजार, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर, सक्ती, सुकमा जिलों के अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी दी है. वहीं कल सोमवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.
ऐसा रहा आज का मौसम:
प्रदेश में रविवार को सुबह से गर्मी और उमस भरा मौसम रहा. शाम लगभग 5 बजे राजधानी रायपुर समेत एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश सक्ती जिले के मालखरौदा में 3 सें.मी. दर्ज की गई.
वहीं प्रदेश का अधिकतम तापमान मुंगेली और सुकमा में 35.4 डीग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान राजनांदगांव में 22.5 डीग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें