नेहा केशरवानी, रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश की संभावना है. प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. वहीं कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

बता दें पिछले कुछ दिनों रायपुर में अच्छी बारिश हुई है. दक्षिण पश्चिम मानसून का असर जिले में देखने को मिला. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबकि जुलाई महीने में ही रायपुर जिले में करीब 437 मिमी बारिश दर्ज की गई है. विभाग के मुताबिक इस बार रायपुर में हुई बारिश से पिछले 6 साल का रिकॉर्ड टूटा है. अच्छी बारिश होने से अब फसल भी अच्छी होने की उम्मीद है.

बारिश से बाढ़ जैसे हालात

बता दें कि पिछले दो-तीन दिनों से रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बादल बरस रहे हैं. दिनभर बदली छाई रहती है, तो वहीं शाम होने ही मौसम बनने लगता है और रात में झमाझम बारिश होती है. शुक्रवार रात भी रायपुर में जोरदार बारिश हुई. जिससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति हो गई है. तो प्रदेश के बस्तर संभाग के सीमांत क्षेत्रों में भी बाढ़ जैसे हालात हैं.