CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से कम बारिश होने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है. लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है. इस बीच मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्नदाब के प्रभाव से अगले तीन दिन प्रदेश में बरसात होने की संभावना जताई है. इसका सबसे ज्यादा ज्यादा असर दक्षिणी हिस्से में दिख सकता है. 

मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश पर लगा लंबा विराम खत्म होने की संभावना है. आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. बुधवार को इसके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और पश्चिम मध्य में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से राज्य में बारिश की गतिविधि में बढ़ोतरी होने की संभावना है. अगले तीन दिन तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा साथ ही दक्षिणी हिस्से के एक दो स्थानों पर व्यापक वर्षा का दौर शुरू होने की संभावना है.

सोमवार को राजधानी के मौसम में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ. दिनभर चिपचिपाहट भरी गर्मी के साथ अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री अधिक था. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कुसमी में 60 मिमी. सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई.