Weather Update. प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मंगलवार रातभर प्रदेश के कई हुस्सों में बूंदा-बांदी हुई, तो कई जगहों पर बारिश भी हुई. छत्तीसगढ़ में दक्षिण से नमीयुक्त हवाओं का आगमन भी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में बुधवार को भी बादल छाय रहने के आसार हैं. वहीं मौसम विभाग ने मई के दूसरे हफ्ते से गर्मी बढ़ने की आशंका जताई है.
रायगढ़ में सबसे ज्यादा तापमान
रायगढ़ में सबसे ज्यादा 34 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. वहीं रायपुर में अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री तक रहा. मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है. 4 मई के बाद प्रदेश के तापमान में परिवर्तन के आसार हैं.
बता दें पिछले करीब 15 दिनों से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रहा है. राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश, आंधी, ओलावृष्टि होती रही. तो कहीं मध्यम बारिश हुई. इसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि मौमस विभाग का कहना है कि मई के दूसरे सप्ताह से गर्मी बढ़ सकती है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक