रायपुर. छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों में मानसून कमजोर रहा. सोमवार सुबह से भी राजधानी समेत अधिकांश जिलों में मौसम साफ है. हालांकि मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में अगले 2 दिन के लिए  भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार सरगुजा संभाग के सूरजपुर और बलरामपुर जिलों के एक दो स्थानों कपर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. वहीं प्रदेश के सभी संभागों के कुछ जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है.

ऐसा रहा बीते दिन प्रदेश का मौसम

मानसून द्रोणिका के कमजोर पड़ने की वजह से प्रदेश में इसका असर कम होने लगा है। बीते दिन प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई. कोरबा में सबसे अधिक बारिश हुई दर्ज की गई. वहीं धूप-बदली की आंख मिचौली के चलते तापमान में बढ़ोतरी हुई और लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. रविवा

रविवार को प्रदेश का तापमान

रविवार को प्रदेश का सर्वाधिक तापमान सुकमा में 34.2 डिग्री और सबसे कम तापमान नारायणपुर में 22.2 डिग्री दर्ज की गई.