CG Weather Update : रायपुर. राजधानी में गुरुवार को कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई. शुक्रवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा और वज्रपात होने की संभावना है. वहीं प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का पूर्वानुमान है.


मौसम विभाग के अनुसार, मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर श्रीगंगानगर, बरेली, बाराबंकी, डेहरी, पुरुलिया, दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण ओडिशा-उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश के ऊपर स्थित है. यह 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल और सिक्किम से पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक झारखंड दक्षिण ओडिशा में स्थित ऊपरी हवा के चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण से होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और बादल गरजने-चमकने के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने तथा वज्रपात होने की संभावना है.
कई इलाकों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. राजनांदगांव, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है. इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर में हलकी वर्षा की संभावना है. यहां यलो अलर्ट जारी किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें