नेहा केशरवानी, रायपुर. प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. तपती धूप के बाद देर रात बारिश हुई. मौसम केंद्र ने आज भी कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है. समुद्र से काफी नमी आने से मानसूनी गतिविधियां बढ़ी हैं. आज भी गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

सबसे ज्यादा बारिश भोपालपट्टनम में 130 मिमी दर्ज की गई है. वहीं रायपुर, कुम्हारी, भिलाई, दुर्ग, कुरूद, आरंग, महासमुंद और बस्तर में कई जगह गरज चमक के साथ बौछारें पड़ी तो कहीं तेज वर्षा हुई.

बता दें कि बीते दो-तीन दिनों से तापमान में फिर बढ़त देखी गई थी. तेज धूप से उमस बढ़ने लगी थी. जिसके बाद बुधवार देर रात प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई. जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. अब मौसम विभाग ने आज फिर राज्य में कई जगह पर भारी बारिश की संभावना जताई है.