नितिन नामदेव, रायपुर. प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है. पारा 45 डिग्री के आसपास घूम रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को अंधड़ और गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. सुबह से ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में 40 फीसदी तक बादल छाए हुए हैं. हालांकि फिर भी गर्मी बढ़ रही है. शुक्रवार को तापमान अधिकतम 42 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं.

गुरुवार को विभाग ने मौसम में बदलाव की संभावना जताई थी. कुछ जगहों पर इसका असर भी देखने को मिला. प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी, तो कहीं मध्यम बारिश भी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में उत्तर-पश्चिम से गरम हवाओं का आगमन लगातार जारी है. जम्मू कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ स्थित है एक द्रोणिका बिहार से मध्य छत्तीसगढ़ तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

43 से 45 डिग्री के बीच तापमान

बता दें कि प्रदेश के तापमान में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. दिन का तापमान 43 से 45 डिग्री के बीच देखा जा रहा है. इस भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. वहीं मानसून की बात करें तो बुधवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी किया कर दिया है. जिसमें इस साल मानसून के तीन दिन देरी से आने की संभावना है.