CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में लोगों को बारिश से राहत मिलने जा रही है. मौसम विभाग ने 31 जुलाई से बारिश की गतिविधि में कमी आने की संभावना जताई है. इससे पहले बुधवार को राजधानी रायपुर समेत कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं कुछ जगहों पर बादल गरजने और बिजली गिरने की आशंका है.


पिछले 24 घंटों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई. प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में, जबकि सबसे कम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया.
प्रदेश के मुंगेली, दुर्गकोंदल, दंतेवाड़ा, नगरी, जगदलपुर, पथरिया, दुर्ग, मंदिरहसौद, सूरजपुर, कांकेर आदि स्थानों पर अच्छी वर्षा हुई.
राजधानी रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम
राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
सिनोप्टिक सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका उत्तर पूर्व अरब सागर से दक्षिण बांग्लादेश तक गुजरात, उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित निम्न दाब के केंद्र, झारखंड और उससे लगे उत्तरी छत्तीसगढ़, और गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर श्रीगंगानगर, दिल्ली, उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित निम्न दाब के केंद्र, सतना, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, दीघा और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उसके आसपास 5.8 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें