CG Weather Update : रायपुर. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. सबसे ज्यादा तापमान पेण्ड्रा रोड में 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं 1 अक्टूबर को उत्तर बंगाल की खाड़ी और इसके आसपास के मध्य भाग में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका जताई गई है.

यहां हुई वर्षा
छुईखदान और गंडई में 3-3 सेमी, रघुनाथ नगर, साल्हेवारा, गुंडरदेही और सहसपुरलोहारा में 2-2 सेमी, जबकि बागबाहरा, बेरला, मैनपुर, रेंगाखार कला, साजा और गोबरा नवापारा में 1-1 सेमी वर्षा हुई.
सिनोप्टिक सिस्टम
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा 20°N/69°E, वेरावल, भरूच, उज्जैन, झांसी, शाहजहांपुर और 30°N/81°E से होकर गुजर रही है. खंभात की खाड़ी और उसके आसपास के क्षेत्रों पर बने सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र से दक्षिण गुजरात, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर एक द्रोणिका बनी हुई है. उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों पर औसत समुद्र तल से 1.5 और 5.8 किमी ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हआ है जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झका हआ है.
प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. दो दिन बाद अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. साथ ही एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
मौसम विभाग ने रायपुर में आज बादल छाए रहने की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें