CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से सक्रीय हो गया है. राजधानी रायपुर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. बस्तर और सुकमा क्षेत्र में लगातार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने 4 सितंबर तक प्रदेशभर में बारिश के वितरण में बढ़ोतरी की संभावना जताई है. वहीं कुछ जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं लगभग 28 जिलों में सुबह तीन घंटों के लिए हल्की बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है. 

पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई. रायपुर जिले के गोबरा नवापारा में सबसे अधिक 52.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई. वहीं रायपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दुर्ग जिले में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री और पेण्ड्रा रोड में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

सिनोप्टिक सिस्टम

मौसम विभाग ने बतया कि औसत समुद्र तल पर मानसून द्रोणिका बीकानेर, अजमेर, गुना, दमोह, रायपुर, पुरी से होकर गुजर रहा है । वहां से पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के मध्य तक स्थित है. वहीं उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण, समुद्र तल से 1.5 से 5.8 किमी ऊपर बना हुआ है.  2 सितंबर, 2025 के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?

राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.