CG Weather Update: रायपुर. छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बदले मौसम (Weather) से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है, जिससे मौसम के तापमान में गिरावट आई है. आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. तापमान में गिरावट की वजह से मौसम सुहावना हो गया है. दक्षिण-पश्चिमी मानसूनी हवा तेज हो गई है. इसके साथ ही प्रदेश में मानसून की आहट दस्तक देने वाली है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक आज प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है. वहीं प्रदेश के एक-दो स्थानों में गरज चमक के साथ बारिश, बिजली और आंधी चलने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रहेगा. वहीं अब अधिकतम तापमान में गिरावट भी होगी. अधिकतम तापमान में अगले 5 दिनों में 3-5°C की गिरावट होने की संभावना है. इसके साथ प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने और आंधी चलने की भी संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले अगले 2-3 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के भाग, ओडिशा के शेष भाग, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार और छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तथा मध्यप्रदेश के कुछ और हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
एक द्रोणिका दक्षिणी पंजाब से उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में स्थित निम्न दबाव के क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण तक समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक विस्तारित है.
एक चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम-मध्य और निकटवर्ती उत्तरी आंध्र प्रदेश-दक्षिणी ओडिशा तट पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर समुद्र तल से 3.1 से 5.8 किमी ऊपर स्थित है.
प्रदेश में अधिकतम तापमान की सूची-
प्रदेश में न्यूनतम तापमान की सूची-
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें
सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg